पलिया कलां खीरी। बीती 19 मई 2024 दिन रविवार शाम को पलिया नगर में दो पक्षों में बस में सीट को लेकर विवाद हो गया था देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा हो गया कि दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले दोनों पक्षों के लोग चोटिल भी हुए मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के चलते माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया। पलिया नगर के बीजेपी अध्यक्ष की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ता पलिया थाने पहुंच गए और तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तो वही दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई ना ही मुकदमा दर्ज किया गया,
इसी के चलते पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को एसपी खीरी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया,पीड़ित पक्ष के मुकेश गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम पलिया खीरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी का पुत्र राहुल गुप्ता अपने स्टाफ निर्मल गुप्ता के साथ बनगवां मंडी खीरी से बस द्वारा पलिया आ रहा था
बस में मौजूद रवि शुक्ला पुत्र अज्ञात निवासी पलिया व उनके साथी बस में सीट को लेकर प्रार्थी के पुत्र राहुल गुप्ता व निर्मल गुप्ता से वाद विवाद कर मारपीट करने लगे,रवि शुक्ला ने फोन कर अपने सहयोगी उत्तम कुमार पुत्र अज्ञात निवासी बुद्धापूर्वा,चंद्रभान सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला सुभाष नगर व भाजपा नगर अध्यक्ष पलिया उदयवीर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मोहल्ला किसान व कुलदीप कश्यप पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सरखना, प्रेम गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला रंगरेजान प्रथम कस्बा व कोतवाली पलिया व 20 से 25 अज्ञात लोगों को मोटरसाइकिल व गाड़ियों से बुलाकर सम्माननीय वैश्य धर्मशाला कस्बा पलिया के पास रोककर प्रार्थी के पुत्र राहुल गुप्ता व निर्मल गुप्ता पर जानलेवा प्रहार कर बुरी तरह पीटने लगे जिसकी सूचना मिलने पर प्रार्थी का छोटा बेटा कुणाल गुप्ता व भतीजा उज्जवल गुप्ता ने मौके पर जाकर बीच बचाव करने का प्रयास किया तभी सभी विपक्षीगणों ने उन्हें भी बुरी तरह मारा पीटा जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं,
विपक्षीगणों ने राहुल गुप्ता की जेब में रखे दस रुपए व सोने की चैन भी छीन ली है, विपक्षी उदयवीर सिंह सत्ता पक्ष का पदाधिकारी होने की धमकी देकर कहा कि हमारी राजनीतिक पहुंच है तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, मौके पर पुलिस के आने से किसी तरह प्रार्थी के पुत्रों की जान बची अन्यथा गंभीर घटना घट जाती। पीड़ित द्वितीय पक्ष ने न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र एसपी खीरी को दिया है।