शहजाद अंसार
बिजनौर/नगीना। दोदराजपुर के संत जोसफ हाईस्कूल के 49 विधार्थियों में से सभी विधार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। जहां न्यायवर्धन बौद्ध ने हाईस्कूल में 89.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम किया। जबकि एक नेत्रहीन बालिका खुशहाली ने हाईस्कूल में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
तहसील नगीना के ग्राम दोदराजपुर में स्थित संत जोसफ हाईस्कूल के कक्षा में 49 विद्यार्थी थे जो हाई स्कूल की परीक्षा में सभी विधार्थियों पास हुए। जबकि हाई स्कूल के न्यायवर्धन बौद्ध ने 89.83 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान व जिले में छटा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया। संत जोसफ स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
जबकि एक नेत्रहीन बालिका खुशहाली पुत्री परवंत सिंह ग्राम भगवानपुर ने हाई स्कूल में से 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लोगों को एहसास कराया कि वह भी किसी से कम नहीं 49 विद्यार्थियों में से 7 दिव्यांग बालक, बालिकाओं ने भी प्रथम श्रेणी से अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक फादर फ्राँसिस ने सभी मेधावी बालक, बालिकाओं को बधाई दी।