
बहेड़ी। (विक्रम सिंह )हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए देश के कोने -कोने से आवाज़ उठ रही इसी बीच बहेड़ी में वाल्मीकि समाज के लोगों ने बिटिया के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम को संबोधित कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। इस बीच वाल्मीकि समाज नें कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो इस मामले में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया वो काफी सराहनीय है वही आरोपियों को फांसी देने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बहन के साथ गलत करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई हो। आरोपियों को फांसी दी जाए, तभी पीड़ित परिवार को सही न्याय मिलेगा।