
महोली-सीतापुर। सपा पार्टी हाईकमान ने जिले में छह प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के दूसरे ही दिन पार्टी में बगावत के सुर फूटने लगे है। विधानसभा महोली में सपा नेता आशीष मिश्र ने मंगलवार को अपने आवास पर प्रेसवातार् की। जिसमें उनका गुस्सा पार्टी को लेकर साफ झलक रहा था। उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी ने जिले के अंदर जो ब्राम्हण बाहुल्य सीटे थी उन पर भी ब्राम्हणों को टिकट नहीं दिया। उनका कहना था कि सीतापुर में सेउता विधानसभा तथा महोली विधानसभा में ब्राम्हणों की भरमार है। यहां पर जो भी प्रत्याशी जीतता है वह ब्राम्हणों की बदौलत ही जीतता है। चाहे सांसद जितिन प्रसाद रहे हों या फिर बीता विधानसभा चुनाव। ब्राम्हणों ने अपनी ताकत का एहसास कराया। मगर सपा ने जिले के अंदर किसी भी विधानसभा में ब्राम्हणों न देकर साबित कर दिया है कि वह ब्राम्हण विरोधी है। वहीं उन्होंने जिले के एमएलसी आनंदी भदौरिया पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है आनंद भदौरिया ने हर जगह जिताने का ठेका लिया है। देखना है कि बिना ब्राम्हणों के सपोर्ट के कैसे आगे बढ़ते है।
बता दें कि इससे पूवर् भी सोमवार को सपा कायार्लय पर हरगांव विधानसभा के सपा प्रत्याशी रामहेत भारती का पुतला फूंक कर अपना विरोध जता चुके है। अभी तक दो विधानसभा में बगावती तेवर देखने को मिल चुके है। ऐसे में सपा को फूंक-फूंक कर कदम रखने होंगे।