दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । दो शातिर महिला गांजा तस्करों को स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और एक स्कूटी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। बता दें कि स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, सदर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक उमा शंकर यादव ने सोमवार को अटल बिहारी पार्क के पास से स्कूटी सवार दो महिलाओं सुशीला प्रजापति निवासी चित्रकूट, राजरानी पटेल निवासी तराव भरतकूप चित्रकूट को गिरफ्तार किया है। महिलाएं चित्रकूट से गांजे की डिलीवरी करने आई थी। महिला तस्करों के पास से पुलिस ने 12 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
चित्रकूट जनपद से गांजा की करती थी डिलेवरी
स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाएं स्कूटी से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करती थी। उन्होंने बताया कि जिले के अलावा चित्रकूट, बाँदा, में भी यह लोग गांजे की डिलीवरी करती थी। जिले में किसे गांजे की डिलीवरी करने आई थी उसका पता लगाया जा रहा है। सदर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते हैं पकड़ी गई दोनो महिला तस्कर पहले भी कई बार जिले के गांजा तस्करों को गांजे की सप्लाई कर चुकी हैं।
पूर्व में बहुआ के रहने वाले एक दुकानदार को यह महिलाएं गांजा की सप्लाई करने आई थी ! तब एक बड़ी खेप ललौली पुलिस ने पकड़ी थी जिसमे भी इस माफिया दुकानदार का नाम सामने आया था। पुलिस ने इसके यहां दबिश भी दी थी ! बताते हैं कि जिले के कई भांग के ठेकों से यह माफिया गांजे की बिक्री करवाता है। पुलिस की पूछताछ में बहुआ के इस माफिया का नाम फिर से सामने आया है !
खखरेरू में पकड़ा गया गांजा
खखरेरू थाने के एसआई सुनील कुमार यादव ने जहाँगीरनगर गहुरे की तरफ जाने वाली सड़क पर जितेन्द्र दीक्षित पुत्र स्व0 रमामूर्ति दीक्षित निवासी ग्राम तेन्दुआ थाना खखरेरु को 1 किलो 170 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेज दिया।