
जाम के झाम से राहगीरों का सड़क पार करना दुश्वार
निकाय प्रशासन व पुलिस बेखबर ऑटो रिक्सा वालो की बल्ले-बल्ले
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना अंतर्गत जरवल नगर पंचायत के बहराइच -लखनऊ हाइवे की है जहाँ पर एक सरकारी रोडवेज के ड्राइवर की लापरवाही से बस से उतर रहे एक यात्री की बस के पिछले टायर के नीचे दब कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो दूसरी तरफ बस का ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा के मुख्य चौराहे पर हुए दर्दनाक हादसा मे चालक की लापरवाही से युवक की मौत हो गई है।
प्रत्यकदर्शियों के अनुसार जरवल कस्बा के कटरा दक्षिणी निवासी कयूम अहमद पुत्र मोहम्मद सय्यूब 30 वर्षीय जनपद बहराइच दवा लेने गया था दवा लेकर वापस जरवल पहुंच कर रोडवेज बस से उतरने लगा इतने में रोडवेज चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया और युवक गिर गया जिसका पिछला बाया चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। बताते चले जरवल के इस भीड़ भाड़ वाले इलाके मे फुटपाती दुकानदारों के लिए अभी तक जरवल का निकाय प्रशासन कोई भी एसी फुटपाथ नीति नही बना सके जिससे लोग अपनी स्थाई तौर पर लोग जीविका चला सके तो दूसरी तरफ हाइवे पर स्थित पुलिस चौकी की पुलिस भी यहाँ भीड़ भाड़ वाले इस जगह पर कोई नियंत्रण नही है ऊपर से ऑटो वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब अलग बने है।वैसे इस दर्दनाक हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस द्वारा सीएससी मुस्तफाबाद ले गए है। घटना की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
रोडवेज चालक बस सहित फरार हो गया है जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन किसी की नजर रोडवेज के नंबर प्लेट पर नहीं गई।आए दिन यहाँ हो रहे हादसा को लेकर पुलिस व निकाय प्रशासन की कार्यशैली पर लोग तरह तरह के सवाल जरूर उठा रहे हैं।