कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में लगा है समस्याओं का अंबार..

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज  को लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है। लेकिन यह गौरव महज कागजों तक ही सीमित है ।यहां की बदहाली ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बरसात के दिनों में कैसरगंज कस्बा टापू बन जाता है। गलियों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। सफाई की व्यवस्था न के बराबर है ऐसा तब है जब यहां के स्थानीय विधायक मुकुट बिहारी वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। कैसरगंज के निवासियों को कैबिनेट मन्त्री  मुकुट बिहारी वर्मा से आस जगी थी कि आप यह कस्बा अब एक आदर्श कस्बे के रूप में अपनी पहचान बनाएगा लेकिन हुआ इसके विपरीत। उत्तर प्रदेश सरकार के 3 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पूरी पूरा कस्बा बरसात के दिनों में टापू में तब्दील हो जाता है। कस्बे की गलियों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से गंदा पानी दिनभर सड़कों पर बहता रहता है। सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, पीपल वाली गली, चिकमंडी, एनी रोड, पबना रोड, रामलीला मैदान, डिहवा रोड आदि जगह पर लगे कूड़े के ढेर संक्रामक रोगों को दावत देते रहते हैं। कोविड-19 के चलते लोग वैसे ही दहशत में हैं  ऐसे में कैसरगंज कस्बे में लगे कूड़े के ढेर व नालियों का बहता गंदा पानी रोगो को आमंत्रित कर रहा है। कस्बे के अंदर की सड़कें टूटी हुई है लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन