भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों द्वारा लगातार हो रही इस्तीफों की बौछार

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार जनपद रामपुर में संगठन के मजबूत पदाधिकारियों द्वारा संगठन से इस्तीफा दे रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत में जब से खतास पड़ी है तब से लगातार इस्तीफों की बौछार होती नजर आ रही है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कुछ बड़े लीडरों ने अपना एक नया संगठन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का गठन किया है तब से लगातार भाकियू टिकैत के पदाधिकारी संगठन से दूरी बनाते दिख रहे हैं।
शुक्रवार को जनपद रामपुर की तहसील शाहाबाद के पटवाई क्षेत्र के अध्यक्ष ठाकुर अजीत सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा है कि मैं भारतीय किसान यूनियन टिकैत से अपनी पूरी सहमति से इस्तीफा देता हूं और मेरे साथ मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे संगठन में अशोक पाल सिंह,अनूप सिंह, मुनेश सिंह, उदय पाल, रोहित, गोविंद राम, जगदीश सिंह, दिनेश भारद्वाज, श्याम सिंह, खुशनवी, अफसर अली, लियाकत, नाजिम,
राम सिंह, रतन सिंह, वीरेंद्र सिंह, मेहंदी हसन, नूर आलम, विजय पाल सिंह, सुनील कुमार, गुड्डू सिंह, राम सिंह, वेदपाल, रमेश सिंह, वीरपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, अनेक पाल, नरेंद्र, शिवकुमार, श्याम पाल सिंह आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा देते हैं।
आगे की रणनीति क्या होगी यह तो समय बताएगा क्या कुछ और लोग भी इस समय का इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें