लटकी हुई बिजली की लाइन से खेतों में आग लगने की आशंका

तहसील मिहीपुरवा के बेलहन गांव का मामला

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर के बेलहन गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है l बिजली विभाग द्वारा खींची गई लाइन खेतों में लटक रही है l खेतों में कभी भी बिजली का करंट उतर सकता है जिससे जन हानि हो सकती है l साथ ही फसल को भी नुकसान हो सकता है l कई बार खेतों में लगी फसल भी जल चुकी है l जिसकी सूचना बिजली विभाग को कराई गई, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक तारों को सही नहीं करवाया है l खेतों में जमीन तक तार लटक रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को खेत में आगजनी होने की आशंका बनी हुई है l गांव निवासी किसान व सेवानिवृत्त सैनिक कुलदीप सिंह, गुरजीत सिंह अनिल सिंह कबीर सिंह सुनील सिंह सिद्धार्था राणा अमरिक सिंह रमाकांत दिलीप आदि ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है l

मिलकर समस्या को अवगत कराया गया है, लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया है l कुलदीप सिंह ने बताया कि बिजली के लटक रहे तारों को सही कराने के लिए व लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करवाने के लिए कई उच्च अधिकारियों से मुलाकात करके उन्हें पत्र सौंपा गया है, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई l योगी सरकार भले ही 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कि व्यवस्था कर रही हो, लेकिन क्षेत्रीय अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से महज 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल पाती है l

जबकि हम लोगों ने कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया है, कि यहां पर बिजली की व्यवस्था सही की जाए जिससे बिजली के माध्यम से ही खेती बारी हम लोग आराम से कर सकें l ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे l गांव में हो रही बिजली की समस्या से ग्रामीणों में आक्रोश है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें