*प्रॉक्सी सुविधा के लाभ से वंचित रह गए उपभोक्ता दुकानों पर लटकते तालो को देख मायूस*
*रुपईडीहा,बाबागंज,नानपारा,मिहिपुरवा,बलहा, चित्तौरा,फखरपुर, कैसरगंज,जरवल आदि स्थानों पर भास्कर टीम ने कोटे की दुकानों का लिया जायजा बन्द मिली दुकाने*
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l शासन की मंशा थी कि वैश्विक महामारी क्रोना वायरस के दंश को झेल रहे लोगो को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से उपभोग्ताओं को 12 अप्रैल तक शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण कर दिया जाए जिसके लिए जनपद के सभी दुकानदारों को निर्देशित भी किया गया था कि वे लोग 12 अप्रैल को अपनी दुकानों को खोल कर उपभोगताओं को प्रॉक्सी सुविधा के तहत आधार या वोटर आईडी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण करें लेकिन उस पर भी कोटेदारों ने कोई अमल नहीं किया और दुकानों पर ताले लटकते दिखाई दिए कोटेदारों की वितरण व्यवस्था को लेकर भास्कर टीम ने रुपईडीहा, बाबागंज, नानपारा, मिहिपुरवा, बलहा, चित्तौरा, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल समेत ग्रामीण क्षेत्र के तमाम कोटेदारों की दुकानों का जायजा लिया तो पता चला कि कोटेदार 12 अप्रैल को भी दुकानें नहीं खोले जिससे मायूस होकर उपभोक्ताओ को खाली थैलों को लेकर घर वापस लौट जाना पड़ा जो एक यक्ष प्रश्न जैसा है अब ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों के विरुद्ध अधिकारी क्या करते है.
फिलहाल भविष्य के गर्भ में है। बताते चले कि जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश के बाद भी कोटेदारों द्वारा छूटे हुए लाभार्थीयो को 12 अप्रैल 2020 तक खाद्यान्न उपलब्ध नही करवा सके ऐसे लाभार्थी जिनका ॲगूठा ई-पास मशीन पर नहीं लगने से खाद्यान्न प्राप्त होने से वंचित रह गये हैं उन सभी लाभार्थियों को अपनी कोई भी पहचान पत्र की छाया प्रति कोटेदार के पास जमा कर प्राक्सी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करना था। लेकिन कोटेदारो ने इस सम्बन्ध मे न तो किसी उपभोगताओ को सूचना दी गई न ही पर्वेक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षामित्रों एवं ग्राम रोजगार सेवको को जिससे लोग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से खाद्दान्न उठा नही सके।
साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर दुकानों पर पर्वेक्षक के लिए जाने पर सभी दुकाने बन्द मिली। इस तरह लचर व्यवस्था को देख कर नहीं लगता कि शासन द्वारा लाभार्थियों को इस महामारी में भी शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित नहीं हो सका है बॉक्स- इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त सिंह ने कहा की कोटेदारों ने पहले बांट दिया होगा मामले की जांच कराई जाएगी यदि किसी ने नहीं बांटा होगा और दुकान भी नहीं खोला होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी l