आधा दर्जन से अधिक हुए घायल
मौके पर पहुंचे डीएम एसपी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू
झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया उपचार के लिए भर्ती
रेउसा सीतापुर। बिसवां रेउसा मार्ग पर मूरतपुर गांव के पास शनिवार रात लगभग 11 बजे धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली व एथनॉल से भरे टैंकर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया और कई लोग घायल हो गए। टैंकर ड्राइवर भानु पुत्र राम प्रसाद तिवारी निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हुआ है। वही ट्रेक्टर ड्राइवर पाऊ पुत्र बलदेव निवासी थाना थानगांव घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कामयाबी मिली। कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी रेउसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थानगांव थानाक्षेत्र के पाऊ पुत्र बलदेव सिंह ट्रैक्टर ट्राली में धान भरकर सीतापुर मंडी में बेचने जा रहे थे। वहीं बिसवां दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर नम्बर यू पी 53 बी टी 3086 में एथेनाल भरकर जनपद गोंडा के लिए जा रहा था। मूरतपुर गांव के पास दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए। टैंकर पलट गया और एथनाल के ज्वलनशील होने के कारण इसमें आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम के आने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हुई है।
पीपल का पेड़ तक झुलस गया
आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर लगा विशालकाय पीपल का पेड़ बुरी तरह से झुलस गया है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रेउसा मुकुल प्रकाश वर्मा व थाना अध्यक्ष थानगांव फूलचंद सरोज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था घटनास्थल पर जा रहे ग्रामीणों को रोका और पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद होकर आग पर काबू पाने के बाद मृतक का शव निकालकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। और जले हुए टैंकर व ट्रैक्टर को क्रेन की सहायता से सड़क के किनारे किया और बाधित आवागमन को सुचारु रुप से चालू कराया।