
11 हज़ार 89.42 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा 1320 मेगावाट का पावर प्लांट
भास्कर समाचार सेवा
खुर्जा। क्षेत्र के गांव दशहरा के निकट निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट का सांसद महेश शर्मा निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्लांट की प्रक्रिया को देख विद्युत उत्पादन के विषय में जानकारी जुटाई। सोमवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा गांव दशहरा में निर्माणधीन थर्मल पावर प्लांट में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां परिसर में निरीक्षण करते हुए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की। निर्माण कराने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों से महेश शर्मा ने विद्युत उत्पादन क्षमता के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि इस प्लांट की मदद से उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी बिजली सप्लाई की जा सकेगी। निश्चित तौर पर यह प्लांट बिजली की समस्या को दूर करेगा। 1320 मेगा वाट का यह ग्रीन प्रोजेक्ट 11 हज़ार 89.42 करोड़ की लागत से फरवरी 2024 तक बनकर तैयार होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी निर्माण कार्य निरंतर जारी रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विद्युत क्षेत्र में भी देश आत्मनिर्भर बने। जिससे खुर्जा को अलग पहचान मिलेगी और हजारों युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया, विधायक मीनाक्षी सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह, गौरव शर्मा, नरेश सोलंकी आदि शामिल रहे।