इन दिनों पर्यटक मसूरी और कैंपटी फॉल का जमकर लुत्फ उठा रहे, जरा आप भी देखे नजारा

सूरी । मसूरी बेहद खूबसूरत जगह है जहां दूर दूर से पर्यटक अपनी प्यार भरे यादों को संजोने आते है। बता दें यहां का नजारा गजब का सुहाना है जो भी आता है मानों उसका यहां से जाने का ही मन नही करता है। हालांकि ये पहाड़ों की रानी मसूरी और कैंपटी फॉल में गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. मसूरी में पर्यटक सुहावना मौसम का आंनद ले रहे है तो दूसरी तरफ पर्यटकों ने कैंपटी फॉल का भी जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, 2 साल के कोरोना काल के बाद मसूरी और कैंपटी फॉल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. इससे व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं।

युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है

स्थानीय व्यापारी विक्रम सिंह पंवार का कहना है कि 2 साल से कोरोना के चलते व्यापार ठप था, लेकिन इस बार पर्यटकों की भारी भीड़ से वे खासे उत्साहित हैं और व्यापार में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे स्थानीय व्यापारी काफी खुश हैं और 2 साल के बाद एक बार फिर व्यापार में वृद्धि हुई है. साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है।

पर्यटकों की पसंद प्राकृतिक झरना

वहीं, कानपुर से आए पर्यटक समृद्धि पांडे ने बताया कि यहां का प्राकृतिक झरना उन्हें बहुत पसंद आया है. उन्होंने जमकर इसका आनंद लिया है. वहीं, बदलते मौसम के कारण देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन