अपकमिंग फिल्म ‘नखरेवाली’ में नजर आएंगे ये दो नए चेहरे, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

नई दिल्ली। ‘राझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोडूसर आनंद एल राय एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नखरेवाली’ का एलान कर दिया है। इसके साथ ही इसका निर्माण भी शुरू हो गया है। इस फिल्म के जरिए आनंद एल राय बॉलीवुड में दो नये चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं।

एक तरफ बॉलीवुड में जहां इस समय स्टार किड्स शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर तक डेब्यू कर रही हैं। वहीं, दो नए चेहरे भी अब इंडस्ट्री में शामिल होने वाले हैं।

फिल्म ‘नखरेवाली’ में नये चेहरे

फिल्म ‘नखरेवाली’ में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव ये दोनों नए चेहरे आनंद एल राय की इस मूवी में नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स अपनी एक्टिंग को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। आनंद एल राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘नखरेवाली’ का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अंश दुग्गल को इंट्रोड्यूस किया है।

अनोखी कहानी की अनोखी तैय्यारी

फिल्म ‘नखरेवाली’ में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव ये दोनों नए चेहरे आनंद एल राय की इस मूवी में नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स अपनी एक्टिंग को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। आनंद एल राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘नखरेवाली’ का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अंश दुग्गल को इंट्रोड्यूस किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘अनोखी कहानी की अनोखी तैय्यारी। आने वाली है नखरेवाली की बारी। पेश है हमारे न्यूएस्ट हार्टथ्रोब अंश दुग्गल। फिल्मांकन अब शुरू होता है’।

हंसी से भरपूर होने वाली है फिल्म

बता दें कि मराठी फ्रेंचाइजी ‘झिम्मा 2’ की घोषणा के बाद, फिल्म ‘नखरेवाली’ आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज के बीच दूसरा कॉलोबोरेशन होगा। यह फिल्म मनोरंजन और हंसी से भरपूर होने वाली है।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

आनंद एल राय के इस एलान के बाद अब उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। हर कोई कमेंट सेक्शन में उनको इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहा हैं। इसके साथ ही फैंस इसे देखने के लिए भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन