चोरों ने अनेक मकानों को खंगाला ,बंद मकान से हजारों की नगदी व जेवर उड़ाए, जांच जारी

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात। रात्रि में चोर बंद पड़े मकान से हजारों की नकदी तथा चांदी के जेवर ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है।थाना क्षेत्र के ग्राम गनोरा निवासी मोहम्मद उमर मुंबई में रहकर काम करते हैं। उमर की मां तथा अन्य परिजन पुणे गए हुए थे जबकि उमर के पिता जमात में गए थे। बंद पड़े मकान में घुसकर चोरों ने घर में राखे बत्तीस हजार रुपए की नकदी तथा चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए। इसके अतिरिक्त चोरों ने ध्यान सिंह के घर से बैटरी चोरी कर ली।चोर घसीटा सैनी के घर में भी घुसे और वहां से एक बैग लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि बैग मैं फटे पुराने कपड़े रखे हुए थे। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे तथा मामले की जांच की। थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट