चोरों ने पांच कारों की चोरी की बैटरी


भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद
थाना शालीमार गार्डन के राधा कृष्णा मार्ग पर खड़ी पांच कारों की बैटरी चोरों ने बीती रात करीब तीन बजे के चोरी कर लीं। पास में लगे सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है जिसमें चोर बाइक से आते हुए नजर आ रहे हैं।
प्लॉट नंबर 729 शालीमार गार्डन निवासी डॉक्टर जगदीश ने बताया कि उनकी अल्टो कार की बैटरी चोरी हुई है,इससे पहले भी दो साल में तीन बार उनकी गाड़ी की बैटरी चोरी हो चुकी हैं। प्लॉट नंबर 565 किराना स्टोर चलाने वाले पिंटू ने बताया कि उनकी आर्टिका कार की बैटरी चोरी हुई है। प्लाट संख्या 557 निवासी बी नायर ने बताया कि उनकी कार की बैटरी भी चोरी हुई है।दो अन्य गाड़ियों की बैटरी चोरी हुई है तथा इस पूरे प्रकरण की सूचना थाना शालीमार गार्डन पुलिस को दे दी गई है। अभी तक इस चोरी में शामिल बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।