किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च का तीसरा दिन ,पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों का जमावड़ा

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ कूच का आज तीसरा दिन किसानों ने पंजाब – हरियाणा के मुख्य मार्गों पर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है, ये आंदोलन 4 बजे तक चलेगा इसके साथ ही किसानों का कहना है की अगर बात नहीं बनी और संगठन ने कहा तो हम और भी देर तक यह बैठे रहेंगे।

एमएसपी पर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर निकले किसानों ने हरियाणा सीमा से सटे पंजाब के शंभू बार्डर पर मोर्चा लगा लिया है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जारी गतिरोध के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक फिर वार्ता करेगी। कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर यहां शाम पांच बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले 8 और 12 फरवरी को पिछले दो दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी. पंजाब के किसान केंद्र से अपनी मांगें मनवाने के लिए दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं, रोके जाने के बाद फिलहाल वह पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर डंटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें