लखनऊ में तीसरा मुठभेड़ : योगी का शपथ हुआ नहीं कि, एनकाउंटर का लगने लगा नंबर

लखनऊ। अपराधियों के खिलाफ लखनऊ पुलिस पूरी फॉर्म में है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में तीसरा एनकाउंटर किया गया। पॉलीटेक्निक चौराहे के पास रविवार तड़के दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लुटेरे के पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरे को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मुठभेड़ की सूचना पर ADCP प्राची सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी ने गुरुवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र में तमंचा दिखाकर एक किराना व्यापारी के साथ लूट की थी। गाजीपुर पुलिस आरोपियों के बारे में पता कर रही है।

लखनऊ में तीसरी मुठभेड़

योगी सरकार बनने के बाद से यह लखनऊ में तीसरी मुठभेड़ है। पहला एनकाउंटर गुडंबा में हुआ था और दूसरा मडियांव में जानकीपुरम विस्तार में हुआ था। दोनों घटनाओं में पुलिस ने एक-एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। इन तीनों ही एनकाउंटर में बदमाशों के पैर में गोली लगी थी।

पुलिस के रोकने पर फायरिंग

ADCP प्राची सिंह ने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रहे थी। मुंशी पुलिया की तरफ से बाइक से दो युवक आ रहे थे।पुलिस पार्टी ने रोका तो दोनों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने रोका, तो फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरे ने बाइक गिरते ही भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।

आरोपियों पर कई मुकदमें दर्ज

बदमाश के पैर में गोली लगी है उसका नाम नसीम उर्फ नदीम उर्फ फिरोज है और जिसे पकड़ा गया उसका नाम आसिफ है। गाजीपुर इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि यह दोनों भाई गोंडा से आकर लखनऊ में अपराध करके भाग जाते थे। इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने गुरुवार को किराना व्यापारी अमित जैन से लेखराज के पास तमंचा लगाकर लूटपाट की थी। इस दौरान वे एक CCTV कैमरे में कैद भी हो गए थे, तभी से उनकी तलाश चल रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें