
किशनी/मैनपुरी- थाना परिसर में पहले से बने कक्ष को महिला डैस्क के तौर पर बनाने के लिये नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्य में पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है।
थाने में महिला डैस्क के लिये कोई उपयुक्त स्थान न होने के कारण थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने पहले से निर्मित एक अनुपयोगी कक्ष को महिला डैस्क कक्ष के तौर पर बनाने के लिये ईओ अभय रंजन से कहा था।

ईओ ने कुटेशन पर कार्य कराने का निर्णय लिया और कार्य प्रारम्भ भी होगया। पर उक्त निर्माण के लिये ठेकेदार ने पीली ईंटों का प्रयोग किया है। कार्य इतनी शीघ्रता के साथ किया गया कि जब बात ईओ के कानों तक पहुंची तो आनन फानन में पीली ईंटों पर मिस्त्रियों ने प्लास्टर कर दिया। जब ईओ निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर प्लास्टर किया जा चुका था। लोगों का कहना है कि यही कारण है कि सरकारी इमारतों को बनाने में ठेकेदार तो मालामाल हो जाते हैं पर इमारत जल्द ही खंडहर में तब्दील हो जाती है। इस बारे में ईओ अभयरंजन का कहना है कि जेई नगर पंचायत द्वारा कराये जाने वाले किसी निर्माण कार्य को स्वयं देखने नहीं आते हैं। वह मैनपुरी में ही बैठकर निर्माण की नापजोख व फोटो मांग कर स्टीमेट बना लेते हैं जबकि उन्हें मौके पर आकर सबकुछ देखभाल कर ही स्टीमेट बनाना चाहिये।