कमजोर बच्चों को कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिये आगे आई ये एक्ट्रेस, लिया बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

दुनिया भर में इन दिनों कोरोना कहर बनकर बरस रहा है, करीब 200 देशों में फैली इस महामारी ने अब तक 2.27 लाख लोगों की जान ले ली है, वहीं भारत में भी इस संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है, देश में कोरोना के अब तक 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिये आगे आ रहे हैं, एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा मदद के लिये अपना हाथ बढाई है।

कमजोर बच्चों की मदद
पूर्व विश्वसुंदरी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया भर में कमजोर बच्चों को कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिये कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग से हाथ मिलाया है, प्रियंका चोपड़ा ने कमजोर बच्चों पर कोरोना वायरस के प्रभाव पर चिंता जाहिर की है, और अन्य लोगों से भी इस दिशा में मदद की अपील की है।

एक्ट्रेस ने किया ट्वीट
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है, दुनिया भर में कमजोर बच्चों पर कोरोना का प्रभाव हो रहा है, ये देखना दिल तोड़ने वाला है, उन्हें अब खाने की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, हिंसा और शिक्षा के अभाव का सामना करना पड़ रहा है, हमें उन्हें सुरक्षित करना होगा, इसके लिये हमें कारगर कदम उठाने होंगे।

लोगों से अपील
इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने एक लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया है, लोगों से दान करने की अपील की है, अपने ट्वीट में उन्होने लिखा है, यूनिसेफ और गेट्रा थनबर्ग के इस आवश्यक पहल मे मेरा साथ दें, दान करें, मालूम हो कि इससे पहले प्रियंका और उके पति निक जोनस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई संस्थाओं को अपनी तरफ से दान दे चुके हैं, साथ ही इस महामारी के खिलाफ लोगों से भी दान देने की अपील कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन