क्रिकेटर्स को अपना दिल दे बैठने में बॉलीवुड पीछे नही है । जहां एक तरफ विराट और अनुष्का के प्यार और उनकी शादी ने जमके सुर्खियां बटोरी वही दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस का क्रिकेटर्स की जोड़ी कोई नई बात नही है । ग्लैमर की दुनिया मे एक दूसरे से परिचित रहना काफी आसान बन जाता है सितारों के लिए। हाल ही में एक नया प्यार सामने आया है। हम बात कर रहे है भारतीय क्रिकेट टीम के सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की। सुनने में आया है के बॉलीवुड की एक अभिनेत्री उनके प्यार में पड़ गयी है।

क्या आप जानना चाहते है कौन है वो अभिनेत्री?

बुमराह में जिसका दिल आया हैं वो कोई और नही बल्कि साउथ सिनेमा की उम्दा अभिनेत्री राशि खन्ना है। राशि ने साउथ में काफी बड़े बड़े फिल्मो में काम किया है जैसे के सोन ऑफ सत्यमूर्ति-2,शिवम,जिल,हाइपर और भी कई सारी फिलमें। राशि अपने सोशल मीडिया पर बुमराह की तारीफ करते थकते नही। उनका कहना है के उन्हें बुमराह का खेल काफी पसंद आता है और वो उनकी सबसे बड़ी फैन है।


गौर करने वाली बात तो ये है के क्या बुमराह को इसकी भनक है? क्या वो जान पाएंगे राशि की चाहत को? ये तो वक़्त ही बताएगा ।