यह चुनाव मेरा नहीं राष्ट्रवाद का है- सुरेश

भास्कर ब्यूरो

हरगांव-सीतापुर। विधान सभा हरगांव के भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी मौजूदा विधायक सुरेश राही के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार दोपहर बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया। इससे पहले लहरपुर रोड स्थित सूर्य कुंड तीर्थ के पास भाजपा कार्यालय में विद्वान पंडित अनिल शास्त्री द्वारा भाजपा प्रत्याशी से विधि विधान पूजन एवं हवन करवाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए चुनाव में रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने उपस्थित भारी जनसमूह से आने वाले चौथे चरण 23 फरवरी को मतदान करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश राही को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा यह राष्ट्रवाद का चुनाव है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा पांच वर्ष के दौरान हो सकता हो किसी का अनजाने में दिल दुखा हो उसके लिए आप क्षमा करते हुए चुनाव में जुट जाएं मैं वादा करता हूँ आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा। समारोह में उपस्थित भारी संख्या मे मौजूद क्षेत्रीय जनता ने हाथ उठाकर जन समर्थन देने का वादा करते हुए भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष/सदस्य प्रदेश कार्य कारिणी अजय गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, गिरीश मिश्र, जिला मंत्री उदित बाजपेयी, सुनील मिश्र बब्बू, सुनील त्रिपाठी बल्लू, गोपाल जी शास्त्री, रोहित मिश्र, संतोष कुमार मौर्य, संजय जायसवाल, शेषदत्त शुक्ल, विजय मिश्र, रामसेवक यादव शेखापुर, पूर्व प्रधान नागेन्द्र सिंह, हरिवंश बाजपेयी, महेंद्र अवस्थी गुड्डू, मुन्ना खान मोहरसा, शादाब खान ,अकील अंसारी प्रधान इस्माईलपुर, धर्मेन्द्र यादव हैदरपुर, सिद्धेश्वर सिंह सिध्दू सेलूमऊ, रईस अहमद, रामशंकर अवस्थी, आलोक मिश्र, संजय दिक्षित, अरूणेश त्रिपाठी, पंकज शुक्ल, सहित भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें