क्रश्ड सीज़न 2 एक स्कूल लव एंगल वेब सीरीज है जिसके निर्देशक आयुष गौर, निषाद जावेरी और अविनाश सिंह है , ये वेबसरीज़ एमजॉन मिनी टीवी पर 2 दिसंबर को रिलीज़ हो रहा, ये वेब सीरीज 6 पात्रों के ईद गिर्द घूमती है। क्रश्ड सीज़न 2 के 5 स्टार कास्ट 2 दिसंबर, शुक्रवार को दैनिक भास्कर के ऑफिस आए जिनसे खास और रोमांचक बातचीत की हमारी एंकर श्रुति श्रीवास्तव ने। इस वेब सीरीज में टॉपर्स, बैकबेंचर्स और सीडेकिक्स के कैरेक्टर्स के रूप में उर्वी सिंह (जैस्मिन),अर्जुन देसवाल (साहिल), नमन जैन (प्रतीक), अनुप्रिया करौली(जोया), आद्या माथुर (आद्या आनंद) और रूद्राक्ष जायसवाल (संविधान) निभाया है।
आद्या ने बताया की कैसे उनकी रियल लाइफ और वेब सीरीज में दर्शाया गया स्कूल लाइफ एक तरह ही है। तो वहीं नमन (प्रतीक) ने बताया कि संविधान को ट्रेलर से आउट रखना एक सस्पेंस है लेकिन वो वेब सीरीज में है, नमन ने बोला की वो अपने रियल लाइफ में भी बैकबेंचर थे पढ़ाई छोड़ बाकी सारे काम करना पसंद था।
एंकर श्रुति के सवाल पर अनुप्रिया(जोया) ने बताया की क्योंकि वो वेब सीरीज में भी बीट बॉक्सिंग और रैपिंग करती हैं तो रियल में भी उसकी ट्रेनिंग लेनी पड़ी।
अर्जुन(साहिल) को तो किसी से कोई कंपटीशन नहीं है क्योंकि वो सबका लीडर है किसको क्या करना क्या नही करना सबकुछ साहिल ही डिसाइड करता है, क्लास की टॉपर उर्वी (जैस्मीन) बताती हैं लाइफ में पढ़ाई और एंटरटेनमेंट का प्रेशर तो माता पिता ही इतना ले लेते की और किसी को ज़रूरत नहीं क्योंकि इस वेब सीरीज में कोई गलत मार्क्स लाकर आगे न जाय बाकी जो कमजोर होते पढ़ने में उनके लिए तो बुरा लगता ही है।