कबूतर प्रतियोगिता स्थान लाने वालों को उपहार देकर किया सम्मानित


भास्कर समाचार सेवा
नगीना।
समाजसेवी शेख शाहनवाज खलील ने कबूतर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से भाईचारा कायम रहता है।
निवर्तमान चेयरपर्सन ताहिरा खलील के पुत्र युवा समाजसेवी शेख शाहनवाज खलील ने नगीना के मौहल्ला शाहजहीर में अपने केम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कबूतर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को उपहार के रुप में, मोबाइल, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, घडी आदि सामान देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से भाईचारा कायम रहता है और नगीना की अमनपसंद जनता को हमेशा से उनके परिवार द्वारा खेल प्रतिभाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में सम्मानित किया जाता रहा है जिससे अमन भाईचारा और खेल भावना कायम रहे। उन्होनें अपने पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष मरहूम शेख खलीलुर्रहमान को भावपूर्ण याद करते हुए कहा कि वे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रतिभाओं को हमेशा ऐसे ही सम्मान करते रहेंगे। समाजसेवी शाहनवाज खलील ने इस अवसर पर पत्रकार शहजाद अंसारी, मनीष राणा एडवाकेट, गौरव गोयल, यासीन सोनी, नंदकिशोर, मुनीर आलम, मुकेश त्यागी आदि मीडियाकर्मियों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। शेख शाहनवाज खलील की अध्यक्षता एवं शेख राशिद के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना, शाहरूख खलील, शहराज खलील, सैय्यद आसिफ अली, शेख जमशेद, शेख शददन, अंजार सैफी, मौ0 शहजाद, आलोक विश्नोई, फरहाद अंसारी, अफजाल कुरैशी, पप्पू उसताद, इरफान खलीफा, तफसीर उर्फ गुडडे सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।