
जिन पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है तत्काल निर्धारित फाॅर्म भर मतदाता सूची में शामिल करायें नाम – डीएम
मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए अभी से अति संवेदनशील प्लस, अति संवेदनशील, संवेदनशील, सामान्य मतदान केंद्रों का चिन्हाकंन कर संयुक्त रुप से वहां का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें, जिन ग्रामों, मतदान केंद्रों पर पूर्व के निर्वाचनों में मतदान प्रक्रिया के दौरान झगड़ा-फसाद हुआ हो, मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डाला गया हो, उनको अति संवेदनशील प्लस में आवश्यक रूप से चिन्हित किया जाए, वहां के शरारती तत्वों, दबंगों को 107/16 में भारी मचलकों में पाबंद किया जाए, जिन लोगों को 107/16 में पाबंद किया जाए, उन्हें उप जिलाधिकारी अपने-अपने कोर्ट में समय≤ पर हाजिर होने के लिए भी निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि जहां से हिस्ट्रीशीटर या उनके परिजन निर्वाचन लड़ रहे हैं उन बूथों पर फोकस किया जाए, जहां-जहां भूमि विवाद या गांव में अन्य विवाद हैं उसकी फीडबैक लेखपालों से लेकर उन ग्रामों में भी पाबंदी की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान तक नियमित रूप से क्रियाशील रहकर अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं के साथ-साथ वहां की गतिविधियों पर भी नजर रखें यदि मतदान केंद्र पर कोई कमी हो तो अभी ठीक करा लें साथ ही निर्वाचन की संवेदनशीलता को देखते हुए जन≶ोग से मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उन्होने कहा कि उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराते हुए निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों से कहा कि कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर, होर्डिग लगाए जा रहे हैं, कुछ के द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है, प्रचार में शामिल लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का खुला हुआ उल्लंघन हो रहा है। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है। उस पर जन सम्पर्क, जुलूस के फोटो भी डाले जा रहे हैं। बिना अनुमति के संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क जुलूस, सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा हैं। जो निर्धारित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों से कहा कि नामांकन के दौरान जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, उन्हें नामांकन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाए।
उन्होने थानाध्यक्षों से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर कार्य करें अभी से क्षेत्र के वांछित अपराधियों, गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें, बाहर से आने वालों पर पैनी नजर रखें, अवैध असलाहों पर कड़ी निगरानी हो, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के गांवो में पूर्व के निर्वाचनो में गड़बड़ी करने वालों को सचेत करें कि यदि उनके द्वारा निर्वाचन की सुचिता को भंग करने का प्रयास किया तो गभ्भीर परिणाम भुगतने होगे। उन्होने थानाध्यक्षों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से संवाद करें यदि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में न हो तो ऐसे मतदाताओं को बताएं कि नामाकंन की अंतिम तिथि तक निर्धारित फाॅर्म भरकर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके और वह मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकंे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी. राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर, कुरावली ऋषिराज, रतन वर्मा, सुधीर कुमार, राम सकल मौर्य, अनिल कटियार, मान सिंह पुंडीर, संयुक्त निदेशक अभियोजन डी.के मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली अभय राय, अमर बहादुर सिंह, अशोक कुमार, आलोक कुमार अग्रहरि, समस्त थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।