माइनर के उफान से हजारों बीघा फसल डूबी..

बहराइच। चंदनापुर-खैराबाजार से निकली इंदिरा नहर का पानी मैला ताल में छोड़ दिया जाता है। वहीं मैला से जुडी माइनर व रजबहों में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की फसल डूब जाती है। माइनर में पूरी क्षमता से छोड़ा गया पानी ओवरफ्लो हो रहा है। शनिवार को विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत खैरा बाजार स्थित मैला ताल से विजौवापुर – सिगाही गांव के पास गुजरी माइनर में उफान के चलते खेतों में पानी पहुंचने फसलें जलमग्न हो गईं।जिसके चलते कैसरगंज तहसील क्षेत्र के आठ गांवों के किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं। लगभग एक हजार बीघा खेत लबालब हैं। धान, गन्ना व मेंथा की फसल डूबी हुई है। पानी निकलने के कोई उपाय नहीं हैं। जिससे फसलों के सड़ने की संभावना बन गई है। किसान चिंतित हैं।फसलों को नुकसान होने से किसानों में आक्रोश है।

माइनर व रजबहों की साफ सफाई ना होने से हर वर्ष माइनर उफना जाना जाती है। जिससे हर वर्ष किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। माइनर में पानी ओवरफ्लो होने की वजह से विजौवापुर, ख्वाजगीपुर, टीकापुरवा, सिंगाही, कोठार, टेपरी, आदि गांवों में खेत जलमग्न हैं। इससे खेतों में गेहूं, धान की फसलें पानी में डूब चुकी हैं और नुकसान के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।

बोले किसान-

प्रधानपुरवा निवासी निर्मल शुक्ला  ने कहा कि रजबहे की ठीक ढंग से सफाई न होने के चलते पानी उफान पर है। खेत में पानी भरने से धान की फसल बर्बाद हो गई है।सिंगाही के रामचन्दर ने कहा कि सिंचाई विभाग के अफसरों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। फसलें नष्ट होने से भारी नुकसान हुआ है।विजौवापुर के लल्लू शुक्ला ने कहा कि पलेवा के समय में माइनर में पानी नहीं मिला। किसी तरह खेतों में खाद-बीज खरीदकर धान  की फसल लगयी थी। माइनर के उफनाने से धान बुवाई की लागत भी पानी में बह गई है।ख्वाजगीपुर निवासी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि खेतों में पानी भरने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। सिंचाई विभाग की लापरवाही से मेहनत व धान की बर्बादी होने से किसानों में खासा आक्रोश है।

इन किसानों की डूबी फसल-

सिंगाही गांव निवासी रामचंदर, गया प्रसाद, खासू, चुन्नीलाल, बालकराम, लल्लन, सीताराम, परसादी, रोहित, संतोष, मकबूल, पहलू, तिवारी, राजेंद्र, धनीराम, इस्लाम, राम मनोरथ, टेपरी गांव निवासी जाकिर अली, ताहिर, भगोले, खुद्दी, जंजीर हसन, सुभाष, मंजनू, ख्वाजगीपुर निवासी अभिषेक शुक्ल, रामबचन, सोनू, नन्हें, बाबादीन, बच्छराज, बुधई व विजौवापुर निवासी लल्लू शुक्ल, प्रमोद, शबद, ओमप्रकाश, प्रदीप, प्रेमलाल, विनोद, रामशंकर, राकेश, लल्लू व ननकू आदि शामिल हैं।

बोले एसडीएम-
रजबहों के ओवरफ्लो होने की सूचनाएं मिल रही हैं। अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को तत्काल प्रभावी निदान के लिए निर्देशित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले