दिनेश नगर में बंद मकान से हजारों की नगदी व आभूषण हुए चोरी, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। मोदीनगर मार्ग नगर की एक कालोनी में बंद मकान से हजारों की नगदी व आभूषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के मुताबिक पीडिता रश्मि पांडे ने बताया कि दिनेश नगर कालोनी के टावर नंबर 45 के एक फ्लोर में किराये पर पिछले सात माह से रह रही थी। 18 मई की सुबह लगभग 7 बजे एक इंटर कालेज में बेटी को यूनिफॉर्म दिलाने गई थी। वापस आने पर पता चला कि घर की बालकनी का वह गेट खुला था जिसे मैं बंद करके गई थी। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखा सामान जिसमें एक मंगलसूत्र, दो जोडी कानों के सोने के कुण्डल, एक जोडी चांदी की पायल, बेटे का चांदी का कमरबंद व मन्दिर में रखे हुए बारह हजार रुपये चोरी हो गये थे। आरोप है कि कालोनी का ही एक लड़के को कुछ लोगों ने देखा था। जिसकी जानकारी उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को दी गई थी, लेकिन उन्होंने उसे पुलिस को सौंपने के बजाय वहां से जाने दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले