
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के बाजार चौधरी वाडा में बीती रात अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर की दीवार काटकर दुकान में रखी हजारों रुपए की नगदी और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए पीड़ित ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य बाजार चौधरीवाडा में मोनू पुत्र महावीर का महावीर मेडिकल स्टोर है। बीती रात्रि वह अपना स्टोर बंद कर घर चले गए सुबह आकर देखा तो अंदर सारा सामान फैला हुआ था और गल्ले में रखी लगभग बीस हजार की नगदी वह एक सोने की अंगूठी तथा मंदिर के बीस हजार रुपए अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पकड़े जाने के दर से कर डीबीआरबी निकाल कर अपने साथ ले गए। पीड़ित व्यापारी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है डीबीआर भी चोरी कर कर ले गए चोरजैसे-जैसे पुलिस इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से वारदातो का खुलासा कर रही है। वैसे वैसे चोर भी शातिर होते जा रहे हैं और अपने रास्ते में पकड़े जाने वाली सामान को अपने साथ ही ले जा रहे हैं ऐसे ही बीती रात चोरों ने मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरा का डी बी आर भी अपने साथ ले गए।

पड़ोस में ही शादी वाले मकान में सिक्योरिटी नहीं लगी होती तो हो सकती थी वहा भी घटना शादी वाले मकान में सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते तो चोरों का वह भी हो सकता था निशाना मेडिकल स्टोर के पीछे ही एक व्यापारी का मकान है जिसके घर में बेटी की शादी थी और शादी करने पूरा परिवार मैरिज होम गया हुआ था लेकिन घर की सुरक्षा के लिए व्यापारी अलर्ट थे उन्होंने अपने घर में सिक्योरिटी गार्ड लगाए हुए थे । संभावनाएं जताई जा रही है कि चोर शादी वाले मकान को ही निशाना बनाने आए थेएम लेकिन वहा सिक्योरिटी होने के चलते वारदात को अंजाम नहीं दे सके और मेडिकल स्टोर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।