
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। कोरोना संक्रमण के चलते जारी लाक डाउन की स्थिति मे शहर के सभी भोजनालय बन्द हैं ऐसी स्थिति मे हारे का सहारा अन्न रथ एक हजार लोंगो का पेट भर कर हारे का सहारा बन रहा हैं।
हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा संचालित हारे का सहारा अन्न रथ पिछ्ले दो वर्ष से लगातर जिला अस्पताल के बाहर शाम को तीमारदारो एवं जरूरतमंदो को भोजन देता रहा हैं । आज की पारिस्थित मे अन्न रथ सेवा को अब दोनो टाईम कर दिया गया।अन्न रथ के संचालक समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया की इस वक्त की परिस्थिति तीमारदारो के लिये काफी चुनौती पूर्ण हैं एक तरफ खाने के होटल बन्द चल रहे हैं तो दूसरी तरफ घरो से लाकडाउन की वजह कोई खाना ला नही पा रहा हैं। ऐसे मे हारे का सहारा अन्न रथ इन तीमारदारो के लिये वरदान साबित हो रहा हैं।
तीमारदारो एवं जरूरतमंदो की परेशानी देखते हुए अब इस सेवा को दोपहर मे 2 बजे भी कर दिया गया।अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया की अन्न रथ के माध्यम से इस समय 400-500 लोंगो को दोपहर 2 बजे और 400- 500 लोंगो को शाम 6 बजे भोजन दिया जा रहा हैं एवं साथ साथ लोंगो को मास्क भी दिया जा रहा हैं।भोजन वितरण मे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा हैं।टीम अन्न रथ के सदस्य सौरभ गुप्ता, शिवम बाजपेयी बहुत से अति जरूरतमंद परिवारो के घरो मे भी जाकर खाना पहुंचा रहे हैं। लाक डाउन के पहले व दूसरे दिन करीब 85 लोंगो के घर पहुंचाया गया।
नारायण सेवा की तरह सहयोग कर रहे व्यापारी व अधिकारी
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने बताया की हारे का सहारा अन्न रथ के द्वारा लाक डाउन की स्तिथि मे विशेष भोजन वितरण अभियान मे समाज के हर वर्ग ने हमे आर्थिक सहयोग कर रहे हैं । इस पुनीत कार्य मे अपर जिला जज सुभाष सैनी, महिला थाना एस ओ मन्जू पाण्डेय, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एतिशाम अली, पत्रकार सलीम सीद्दीकी, कायस्थ समाज के अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव, डिवाइन ग्रेस स्कूल की संस्थापिका छवि सत्या, सी डी पी ओ दीपा गुप्ता, सुरेश जायसवाल, प्रेम जालान, गगन दीप सिंह, कृष्ण मोहन चौरसिया, सुनील चौरसिया, क्रेश चंद्र जैन, कृष्ण कुमार वैश्य, विजय रस्तोगी, अजय शंकर शुक्ला, सुरेन्द्र गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, शिव कुमार गोयल, सुभाष साहू, सुप्रीत श्रीवास्तव,सुधांशु श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, संजय अग्रवाल, सतेन्द्र निगम, राजेश रस्तोगी, हिमान्शु गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल, प्रभाकर पाण्डेय, पंकज तिवारी, मुरारी लाल अग्रवाल, एजाज अहमद, महेश सोनी, अनुज जैन, प्रदीप केडिया सहित बहुत से लोंगो ने आर्थिक सहयोग देकर अन्न रथ की मुहिम की सराहना की।