शहजाद अंसारी
बिजनौर। एनआईओएस की परीक्षा दिलाने के नाम पर युवक ने छात्र से हजारों रूपये ऐंठ लिये। पीडित छात्र ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के नगर के कटरा चेतराम निवासी सागर कश्यप पुत्र जग बहादुर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम समीपुर निवासी आजाद से भाई आकाश कश्यप की परीक्षा के लिए एनआईओएस से अक्टूबर माह में फार्म भरवाया था जिसके लिए आजाद ने उससे 6 हजार पांच सौ रूपये लेकर जनवरी में परीक्षा दिलाने की बात कही थी। आरोप है कि उसके भाई को समय पर परीक्षा नहीं दिलायी गई। बार बार फोन करने पर टाल मटोल कर रहा है। अब उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पीडित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।