तीन बाइक चोर गिरफ्तार, पांच दुपहिया वाहन बरामद

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत तीन वाहन चोरों गिरफ्तार कर उनके पास से एक स्कूटी सहित पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एसीपी शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत चौकी सिकंदरपुर के सामने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र से में चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी के अलावा एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की है। चोरों के नाम अनस पुत्र नूरुद्दीन निवासी मेवाती चौक के पास बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर, फहीम पुत्र असगर निवासी लोहारी थाना भवन जिला शामली तथा शोएब पुत्र यामीन निवासी दरगाह मस्जिद के पास बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर है। इनसे बरामद मोटरसाइकिल में सीडी डीलक्स, स्प्लेंडर, हीरो ग्लैमर ,फर्जी नंबर प्लेट लगी सीडी डॉन मोटरसाइकिल तथा एक एक्टिवा स्कूटी है। अनस के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में चोरी के तीन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल और स्कूटी एनसीआर क्षेत्र से चोरी की है।