भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा रंजना वाटिका पर आयोजित तीन दिवसीय निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बाल आयोग अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने संयुक्त रूप से युवाओं के प्ररेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्र पर दीप प्रज्जलित एवं मालार्पण कर किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला युवा मोर्चा अनुराग अग्निहोत्री, बाल कल्याण समिति सदस्य/मजिस्टेट हाथरस विनोद चौधरी, सी.डब्लू.सी अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार, शशिभानु गर्ग, जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का बैच एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण में युवाओं को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसमें युवाओं को म्यूचल फंड, क्रिप्टों करेंसी एवं बचत से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी। जिससे वह अपने ग्राववासियों को इसके बारे में बताकर उन्हे सतर्क एवं अपनी जिम्मेदारी बताएगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल आयोग अध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही कल का कर्णधार है। देश का वर्तमान एवं भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है। जैसे कि हम सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। जैसे कि गुरू द्रोणाचार्य जी ने जब अपने शिष्यों से पूछा कि पेड़ पर क्या दिख रहा है, उनमें से कुछ शिष्यों ने उत्तर दिया कि गुरूजी मुझे तो फल दिख रहा हैं, किसी ने कहा कि गुरूजी मुझे तो पत्तियां दिख रही है। किसी ने कहा कि मुझे तो टहनी दिख रही है, लेकिन उनमें से एक शिष्य ने कहा कि मुझे तो सिर्फ गुरूजी उस चिड़िया कि आँख दिख रही है। वह थे अर्जुन। बस इसी तरह से हमें अपने लक्ष्य पर नजर बनाकर रखनी है। उन्होंने यह भी कहा जिस तरह नेहरू युवा केन्द्र युवाआों के लिए कार्य कर रहा है उसकी मै सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में युवाओं को प्रतिभाग करना चाहिए जिससे युवाओं को नई-नई जानकारी प्राप्त हो। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहन हेतु खेल किट प्रदान की जा रही है। जिससे निश्चित ही युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता आयेगी।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित सभी युवाओं ने बैंकिग, म्युचल फंड, एवं अन्य विभिन्न जानकारी प्राप्त की है। मैं उनसे कामना करता हूँ कि वह अपने गांव एवं अपने और युवा साथियों को इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इससे संबंधित आज के समय में रोजगार भी मिलेंगा।
लेखाकार एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की बिगड़ती सामाजिक स्थिति में युवा पीढ़ी को उनके विचार आत्मसात करने की जरूरत है तभी युवा वर्ग समाज और देश को प्रगति की ओर ले जा सकेगा। युवा देश के कर्णधार है, अतः उन्हें यह जिम्मेदारी समझनी ही होगी। आज विश्वभर में अधिकतर युवा विलासिता और सुख-सुविधा को देखते हुए अपनी देश की जमीन को छोड़कर दूसरी जगह जा रहें है।
नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षक पूरन अवस्थी ने युवाओं को प्रशिक्षण में प्रातः योगाभ्यास कराया और बताया कि हमारे मन एवं तन को स्वस्थ एवं साफ रहने के लिए हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। जिससे कि हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सके। समापन पर प्रशिक्षक पूरन अवस्थी ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं के लिए शिक्षा क्यों जरूरी है इसके बारे में बताया।
इस अवसर पर बबीता अग्रवाल, विनोद चौधरी, अनिल कुमार, शशिभानु गर्ग आदि ने भी युवाओं को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बाल आयोग अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने युवा मण्डलों को खेल सामग्री की किट भी प्रदान की तथा प्रमाण-पत्र एवं बैंग वितरण किये।
कार्यक्रम में विकास खंड-सहपऊ, सादाबाद एवं मुरसान के अलग-अलग ग्राम पंचायत के युवा मंडल के 80-90 युवाओं ने इस कार्यक्रम में भााग लिया है। कार्यक्रम में गौरव कुमार, संतोष कुमार, साक्षी उपाध्याय, कृष्णा, शिल्पी, आकाश, शिवाजी, पूरन, पंकज, सौरभ, आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक ऊशा सक्सेना ने किया।
खबरें और भी हैं...
यूपी उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी की जीत
उत्तर प्रदेश चुनाव, कानपुर
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव : 11286 मताें से भाजपा उम्मीदवार ने आगे
विधानसभा चुनाव, चुनाव, देश