महोबा : अस्पताल की लापरवाही की भेंट चढ़ा तीन दिन का मासूम

चींटियों के काटने से हुई मासूम की मौत परिवारीजनों का आरोप

जिला अस्पताल अपनी कारगुजारियां के लिए पहले से है सुर्खियों में

महोबा : जिला अस्पताल में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है कि अभी पिछले दिनों 5 हजार रुपए लेकर खून के बदले ग्लूकोज चढ़ाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अस्पताल की लापरवाही का एक और नजारा गुरुवार को देखने को मिला जहां चींटियों के काटने से एक नवजात की मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि डॉक्टर अपनी नींद के आगे किसी की नहीं सुन रही थी, जब उनसे बेड पर चींटी होने की शिकायत की गई तो उन्होंने दुत्कार कर भगा दिया था. वहीं, परिवार ने डॉक्टर पर 6500 रुपये रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए हैं. हंगामे के बाद सीएमएस ने जांच के आदेश दिए हैं जबकि एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाबुझा कर शांत कराया.

अस्पताल में पिछले दिनों मरीज को खून की जगह ग्लूकोज में लाल रंग की दवा मिलाकर चढ़ा दी गई थी और इतना ही नहीं इसके लिए 5000 रुपये की रिश्वत भी ली गई थी, जिसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया था. वहीं, इसके बावजूद अस्पताल लगातार लापरवाही बरत रहा है जिसका खामियाजा यहां एक नवजात को भुगतना पड़ा. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें