
–
गोरखपुर। पिछले तीन दिन से चल रहे साईं बाबा मंदिर खड़ेसरी का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को हवन, भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। समापन पर हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
साईं मंदिर व नवदुर्गा मूर्ति का सातवां स्थापना दिवस समारोह 14 जनवरी को संगीतमय रामचरित मानस पाठ के साथ शुरू हुआ था। 15 जनवरी को संगीतमयी नवचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ। शनिवार को यज्ञ हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इसके बाद मुख्य यजमान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता व मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक व मंदिर संस्थापक आलोक गुप्ता द्वारा साईं बाबा को खिचडी चढाने के बाद भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। साईं मंदिर पर पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर व समूचे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ यादव, नरेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना शाही, प्रेमनाथ यादव, हीरा यादव, दीनबंधु पासवान, अखिलेश यादव, रामदरश यादव, संदीप सोनकर, सत्येंद्र सिंह, राष्ट्रीय पहलवान गोविंद यादव, संजय यादव, लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख बडराव सर्वेश यादव, गोरख गुप्ता, प्रिया गुप्ता, सुरेश राय, अभिषेक राय, विनोद नायक, शेषनाथ पासवान, जयराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

—-
महोत्सव में हुए सम्मानित
महोत्सव के समापन अवसर पर पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह, रमेश चंद्र पांडेय, संदीप पहलवान, रामअधार यादव, बैकुंठ राय, अवशेष राय, राधेश्याम राय, चंद्रभान प्रसाद, बृजलाल प्रसाद, रामसमुझ गुप्ता, सुखलाल यादव, गोरखलाल यादव, दीपनारायण तिवारी, प्रमोद तिवारी, वैस अली, रामकृपाल तिवारी, सबरजीत निषाद, रिंकी जायसवाल, पिंकी यादव, रीना राय, गीता पाल, तलीबुननिशा सहित अन्य लोगों को मंदिर संस्थापक आलोक गुप्ता ने साईं प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
—
साईं भजन वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक अभिषेक राय के साईं वंदना से हुई। इसके उपरांत गायिका ज्योति ने साईं गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक अबू साहमा ने तेरे दर पर ओ मेरी मैया गीत से कार्यक्रम में समा बांध दिया। महोत्सव में उमडे श्रद्धालु कलाकारों के सुर सागर में गोता लगाते रहे।