
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने एक महिला व्यवसाई की हत्या करने के इरादे से आए तीन बदमाशों को पकड़ कर उनसे एक पिस्टल कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीसीपी ट्रांसहिंडन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन प्रथम नाले के पास चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि वे एक महिला की हत्या करने से आए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों में से मुजीब ने बताया कि वह और इमरान नदीम के यहां रहकर छोटा हाथी चलाते हैं। नदीम से शीतल उर्फ तबुस्शम पत्नी आसिफ न 30लाख रुपये कर्जा लिया था जिसे उसने वापस नहीं किया। इमरान और वह कई बार हत्या करने के इरादे से महिला के यहां आये लेकिन महिला घर से बाहर नहीं निकली और वह कामयाब नहीं हुए। उसे और इमरान को इस काम की खातिर ढाई- ढाई लाख रुपए देना नदीम ने देना था । नाकामी की वजह से इस बार उनके साथ उनका मालिक नदीम भी था। लेकिन पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल मैगजीन सहित तीन कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं। इनके नाम मुजीब पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ददरौल सेहरा मऊ दक्षिण थाना सेहरा मऊ जिला शाहजहांपुर हाल पता फरमान ट्रांसपोर्ट विजय कोट र्मार्केट थाना शास्त्री पार्क दिल्ली तथा इमरान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बी 30 गली नंबर 2 शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली तथा नदीम पुत्र इकराम निवासी बी-50 गली नंबर 1 परवाना मार्ग गोविंदपुरा कृष्ण नगर थाना जगत पुरी दिल्ली है।