तीन माह पहले लूट की घटना को दिया था अंजाम, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। तीन माह पूर्व जरवल रोड थाने के जरवल-हरचन्दा मार्ग पर हुई लूट के मामले को लेकर जरवल की पुलिस ने सर्विलांस के जरिए अपराधी तक पहुँचने का रास्ता ढूंढ ही लिया और मंगलवार को उसे धर दबोचा है।जानकारी के मुताबिक जरवलरोड सहित जनपद गोंडा मे संगीन अपराधों को अंजाम देने मे माहिरअन्य नामजद 10 हजार रुपयो का इनामी मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बहराइच सहित जनपद गोंडा में भी कई आपराधिक मामले उसके खिलाफ दर्ज है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते 20 फरवरी को थाना कैसरगंज ग्राम बीराहिमपुर बेलौहरा गोंडियन पुरवा निवासी एक युवती ने जरवल कस्बा स्थित बैंक से 31 हजार रुपये निकाल कर अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रही हरचंदा मोड़ पर बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचा दिखा कर युवती से रुपये से भरा बैग लूट लिया था।पुलिस ने कुछ दिन बाद जिला गोण्डा थाना वजीर गंज ग्राम खेरिया निवासी कुन्नू पुत्र उत्तम प्रसाद व थाना धाने पुर ग्राम माधवगंज निवासी सुरेंद्र पुत्र शिवराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मुख्य अभियुक्त जिला गोण्डा थाना धानेपुर ग्राम बैजू लोनियनपुरवा निवासी अर्जुन प्रसाद उर्फ अर्जुन कुमार उर्फ ओके पुत्र केशवराम फरार चल रहा था।


क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जे बी यादव ने बताया कि सोमवार शाम मुखविर से सूचना मिली कि इनामी अपराधी बाइक से गोण्डा से जरवलरोड की तरफ आ रहा है जिस पर प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड बृजेन्द्र पटेल द्वारा गठित टीम में जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह,एसआई बेदराम यादव,देश दीप,सिपाही उदयवीर,राम सिंह, द्वारा लखनऊ गोण्डा मार्ग अलीनगर मोड़ पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी के दौरान युवक के पास एक देसी तमंचा 2 जिंदा कारतूस,स्प्लेंडर बाइक व लूट के 72 सौ रुपया नगद बरामद हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें