दैनिक भास्कर ब्यूरो
न्यूरिया-पीलीभीत। जनपद से उत्तराखण्ड में मजदूरी को गए एक व्यक्ति को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। मौके पर मौत होने से कोहराम मच गया है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम जोशी बंगाली कॉलोनी निवासी रमेश मंडल पुत्र जीतन मंडल गाँव के तीन पुरुष व महिला सहित चार लोग मजदूरी पर ढाकी फॉर्म उतराखंड में गन्ने के खेत में छिलाई करने गये थे, गन्ने के खेत में चारों लोग अलग अलग काम कर रहे थे। करीब साढ़े चार बजे के समय रमेश मंडल पर बाघ ने हमला कर दिया।
मौत की खबर से घर में मचा कोहराम
बाघ को देखकर शोर मचाया और ट्रैक्टर को चालू करके गन्ने में छोड़ दिया। आग जलाई फिर ट्रैक्टर की आवाज से बाघ मृतक के शव को छोड़कर भाग निकला। मजदूर की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर उतराखंड वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। इधर, उत्तराखंड पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।