दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेन्ट मे टिकरा बाराबंकी ने जीता फाइनल मैच

बलरामपुर महुआ की टीम को मिला दूसरा स्थान

कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज के क्षेत्र वजीरगंज बाजार स्थित सानिया इंटर कॉलेज में शहीद वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल वालीबॉल मैच दो दिवसीय खेला गया। राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद फारूक खान ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्यदेव सिंह फखरपुर रहे।

फारूक खान ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही कौमी एकता मजबूत होती है। तथा खेल से युवाओं की प्रतिभा सामने लाने की जरूरत है। इनके साथ ही खेलकूद से व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है। कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत में खुशी होती है तो हार की स्थिति में अधिक मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है।

इस दौरान सुरेन्द्र सिंह पूर्व लेखपाल व सुभाष वर्मा प्रधान ढेकरवा ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का सुभारम्भ किया। डॉक्टर एम ए खान कैसरगंज के पहुँचने पर कमेटी के युवा साथियो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

लीग मैच सानिया इंटर कॉलेज वजीरगंज और इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें इलाहाबाद की टीम विजय रही। नाक आउट मैच महुआ बलरामपुर और खिन्दूरी के बीच सेमीफाइनल इलाहाबाद और महुआ बलरामपुर के बीच हुआ जिसमें बलरामपुर विजय हुई।

फाईनल मैच टिकरा बाराबंकी और महुआ बलरामपुर में बहुत ही रोचक मैच खेला गया।जिसमें टिकरा बाराबंकी ने बहुत ही शानदार दो 1से जीत दर्ज की बाराबंकी टीम के कैप्टन धीरज शर्मा व रनर टीम महुआ बलरामपुर के कैप्टन अख्तर को फारूक खान ने दोनों टीमों को नगद पुरुस्कार व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित।मैच के रेफरी रहे जितेन्द्र शर्मा चिलवरिया व लाल बाबू रहे वही इस मैच की कमेंट्री कर रहे हैं आफाक अंजुम अपने शायराना अंदाज से दर्शकों का युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहें विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख रणवीर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,ज्ञान चंद वर्मा, रियाज प्रधान परसेंडी, रज़ि अहमद,तारिक अंसारी,ग्राम प्रधान मन्नान खां, सानिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक सलमान खां, मास्टर रफ़ीक,जमील अहमद पूर्व प्रधान सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे l