शाम तीन बजे तक बाँदा जनपद की चारों विधान सभाओं में 50.07 फीसद वोट पड़े

52.29 फीसदी मतदान के साथ बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र अव्वल

47.45 प्रतिशत मतदान के साथ नरैनी (सुरक्षित) मतदान पिछड़ान

रैनी में 49.67 व बबेरू में 50.9 फीसद मतदान

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिले की चारों विधान सभा सीटों पर मतदान दोपहर एक बजे तक 37.60 फीसदी से बढ़कर शाम तीन बजे तक 50.29 फीसदी तक पहुंच गया। मतदान की रफ्तार में बांदा सदर विधानसभा में अव्वल रहा। यहां शाम तीन बजे तक लगभग आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि तिंदवारी में 47.45, बबेरू में 50.9 और नरैनी (सुरक्षित)  49.67 में मतदाताओं ने वोट डाले। सूरज चढ़ने के साथ ही ज्यादातर पोलिंग बूथों सन्नाटे में डूब गए। सुबह तक मतदान केंद्रों में नजर आने वाली लाइन भी गायब हो गई। इक्का-दुक्का मतदान केंद्रों पर ही मतदाताओं की लाइन नजर आई। युवाओं और महिलाओं में मतदान को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नजर आई। सजे-धजे पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पोलिंग बूथ के बाहर की कमान पुलिस ने संभाली तो बूथ के अंदर अर्द्धसैनिक बलों ने संभाली।

लोगों के मददगार बने पुलिस जवान

मतदान के दौरान पुलिस मानवीय चेहरा सामने आया, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करते देखे गए। सदर विधानसभा क्षेत्र के पतौरा गांव में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को हाथ पकड़ कर सहारा दिया और उन्हें बूथ में ले जाकर मतदान कराया। पुलिस कर्मियों की यह मानवीयता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें