पिलखुवा स्टेशन पर ट्रेन का समय से हो आगमन

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। ट्रेन के समय से आगमन की मांग करते हुए यात्रियों ने कहा कि बुलंदशहर से चलकर तिलक ब्रिज को जाने वाली ट्रेन अपने समय से पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर एक से डेढ़ घंटे के बीच लेट आती है। वही इस समस्या को लेकर दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सहायक स्टेशन अधीक्षक कपिल मीणा को सौंपा। जानकारी के मुताबिक दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि इस ट्रेन का बुलंदशहर से चलने का टाइम सुबह पांच बजकर 35 मिनट है। पिलखुवा स्टेशन पर 6 बजकर 53 तक आती है। जबकि, इस समय यह ट्रेन निरंतर एक से डेढ़ घंटे लेट स्टेशन पर आती है। जिससे दैनिक यात्रियों में भारी रोष है और उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। एकमात्र शटल या समर वन ट्रेन है, जो पूर्व में अपने निर्धारित समय से चलती थी और सभी यात्रियों को अपने स्थान पर समय से पहुंचा देते थे। जिससे सभी लोगों का जीवन-यापन हो रहा था व सरकारी विभाग में काम करने वाले भी सुबह 9 बजे तक दिल्ली पहुंचकर अपने कार्यालय पर पहुंच जाते थे। इसके अलावा ट्रेन में ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो भयंकर बीमारी से पीड़ित थे, यह लोग दिल्ली एम्स हास्पिटल में इलाज कराने के लिए भी जाते हैं। साथ ही इस ट्रेन में साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी यात्रा करते हैं, लेकिन ट्रेन के लेट आने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेल मंत्री से ट्रेन के सही आगमन की मांग की है। इस मामले में सहायक स्टेशन अधीक्षक कपिल मीणा का कहना है कि स्टेशन अधीक्षक प्रशिक्षण पर हैं, ट्रेन किन्हीं कारणों से प्रतिदिन दूसरे स्टेशनों से लेट आ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें