
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। पुलिस ने गांव डिंडोली से लापता युवक कृष्ण का गंगनहर से शव बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे हत्या में प्रयुक्त बाइक पलकटी व दांव बरामद किया है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि 22 जनवरी को रात्रि करीब 11 बजे 25 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र मुनेश निवासी गांव डिडौली घर से गायब हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी तहरीर देते हुए गांव के युवक मोनू पुत्र प्रमोद व सुमित उर्फ छोटू पुत्र अनिल पर हत्या व शव को गंगनहर में फैंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक कृष्ण का शव को बोरे में पत्थरों से बंधा शव बरामद किया था। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मोनू पुत्र प्रमोद 2. सुमित उर्फ छोटू पुत्र अनिल 3. पुनीत उर्फ कालू पुत्र भगवान निवासी गांव डिडौली को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, पलकटी, दाव के साथ डिडौली वाली नहर की पटर निर्माणाधीन सौन्दा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों बताया कि करीब 3 वर्ष पूर्व सुमित उर्फ छोटू के पिता अनिल व मृतक कृष्ण की आपस में मारपीट हो गयी थी । जिसमे अनिल के चोट लग गयी थी। इसी बात को लेकर सुमित उर्फ छोटू द्वारा कृष्ण को कई बार गाली गलौच की थी और देख लेने की धमकी भी दी थी। तभी से सुमित मृतक कृष्ण से रजिश मानने लगा। इसी रंजिश के तहत सुमित उर्फ छोटू ने अपने साथी मोनू व पुनीत उर्फ कालू के साथ मिलकर कृष्ण की हत्या की योजना बनाई। इसी योजना के तहत तीनो ने मिलकर 22 जनवरी की रात्रि को मृतक कृष्ण को शराब पिलाई नशे होने सुमित उर्फ छोटू ने अपने सर पर बंधे लाल रंग के कपड़े से कृष्ण के गले में फंदा बनाकर डाला। जिसको एक तरफ से पुनीत उर्फ कालू व दूसरी तरफ से सुमित उर्फ छोटू ने पकड़कर खींचा । तथा मोनू ने मृतक कृष्ण के पीछे से हाथ पकड़कर कोली भर ली। जिससे कृष्ण वही पर गिर गया। मृतक कृष्ण को बीच में मोटर साईकिल पर बैठाकर पेड के पास गंगनहर पर लेकर आये तथा पूर्व से ही हमारे पास एक पलकटी, एक दाव थे। जिससे सुमित उर्फ छोटू व मोनू ने मृतक कृष्ण की गर्दन पर दाहिनी तरफ एक ही जगह दोनो ने एक एक बार किया और मरने का पूर्ण विश्वास होने के बाद तीनो अभियुक्तों द्वारा मृतक को प्लास्टिक के बोरे में भरकर उसका का मुंह बाधकर गंगनहर में फेंक दिया था।