ठंड से बचने के लिए पूर्व चेयरमैन ने 16 जगह अलाव जलवाए


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व चेयरमैन जावेद विकार ने अपनी पूर्व परम्पराओं के अनुसार नगर में 16 जगह शुक्रवार की रात्रि में कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव जलवायें।
अलाव जलाये जाने से बस स्टैण्ड के मुसाफिरों व नगर के अन्दर लोगों ने राहत की सांस ली। पूर्व चेयरमैन जावेद विकार ने हमारे संवाददाता मोहम्मद सलमान से वार्ता करते हुए बताया कि सर्दियों में आने जाने वाले मुसाफिरों व नगर के लोगो को सर्दी से बचाने के लिए गत 20 वर्ष पहले उनके दादा निसार अहमद ने सर्दियों में अलाव की व्यवस्था कराकर नगर व क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया था जो आज तक जारी है। उन्होंने बताया कि दादा के इंतेकाल के बाद उनके वालिद पूर्व चेयरमैन मरहूम विकार अहमद , उनके बाद समाजसेवी चाचा मरहूम विसाल अहमद ने सर्दियों में अलाव जलवाने का कार्य जारी रखा था जो आज भी जारी है। नगर के बस स्टैण्ड, मौहल्ला बेगम सराय,नायक सराय,होली चौक, पीएनबी चौराहे,मौहल्ला किला,गौहर अली खां,मियाज़ी मौखा,जामा मस्जिद,नेजो सराय,जैनुलआबेदीन लाईफ लाइन अस्पताल के पास सहित अनेक जगहों पर अलाव जलाने शुरु किये गये है जो पूरी सर्दी जारी रहेगें। इस अवसर पर उनके साथ शकील अहमद,अशरफ मिस्त्री,सौरभ रूहेला,परवेज विकार,शेख इस्माईल हिन्दुस्तानी, रियाज उर्फ राजा भैया, इकरामुद्दीन अंसारी,शेख जाहिद हुसैन, जमशेद विकार,बाबू घोसी,रिजवान रज्जाक,उबैद विसाल,जुबैर विकार,वसीम कस्सार,जुनैद विकार, सलीम सिद्दीकी,नवैद विसाल,इकराम अली,शोएब विसाल,अरूण जैन, सुभाषचंद्र विश्नोई,नसीम कस्सार तथा मन्नी रूहेला आदि उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले