फतेहपुर : मुकदमे से बचने के लिए महिला ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR

पूर्व में भी एक युवक पर दर्ज करा चुकी है दुष्कर्म का मुकदमा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर ऐलई निवासी छत्रपाल ने बताया कि उसका पौत्र अभिनाश लोधी खागा में मेडिकल स्टोर चलाता है।पौत्र को हथगाम थाना क्षेत्र के सराय सांबा निवासी महिला शकुंतला देवी पुत्री रामस्वरूप सिंह लोधी जबरन फोन कर प्रताड़ित करती है। फोन द्वारा पौत्र से रुपयों की मांग करती रही। न देने पर फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जिसकी शिकायत एसपी से की गई। पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर कोर्ट की शरण में गए। माननीय न्यायालय ने 13 अगस्त को महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने को आदेशित किया।जिससे बचने के लिए महिला ने आईजी प्रयागराज से मनगढ़ंत घटना रचकर फर्जी दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोर्ट के आदेश पर महिला पर दर्ज हुआ जालसाजी का मुकदमा

इसके पहले भी शातिर महिला ने अपने बहनोई के खिलाफ फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा एक चंदन नाम के युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करती रही।हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर फाइनल रिपोर्ट लगाई है। अब महिला ने अभिनाश को अपना शिकार बनाया है जिससे लगातार रुपयों की मांग की जा रही है। सबसे खास बात यह है खागा स्थित जिस होटल पर महिला ने दुष्कर्म की घटना बताया है।

दरअसल वहां कमरे ही नही हैं। उधर कोर्ट के आदेश पर हथगाम थाने में शातिर महिला शकुंतला के खिलाफ आईपीसी 420,323 के तहत रिपोर्ट दर्ज ली गई है। मामले पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह का कहना रहा कि कोर्ट के आदेश पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें