पराली न जलाने के लिए डोर टू डोर जाकर किसानों को करें


भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे पोलूशन को लेकर शासन प्रशासन गंभीर है। इसी के चलते एसडीएम सिकंदराबाद ने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें जिसमें ग्रामीणों द्वारा पराली ने चलाई जाने को लेकर जागरूक करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त निरीक्षक लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को पराली प्रबंधन के संबंध में 2 नवंबर से प्रत्येक दिशा में पराली प्रबंध समिति की बैठक समस्त ग्राम पंचायतों में गांव के 50 बड़े किसानों की मौजूदगी में आहत कराए जाने एवं समस्त ग्राम पंचायतों में मुनादी के माध्यम से पराली ने जलाए जाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने ग्रामीणों के घर घर जाकर पराली न जलाने के लिए प्रचार कर जागरूक करने एवं संपर्क स्थापित करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय, पंचायत घर एवं सार्वजनिक स्थलों पर चौराहों पर वॉल पेंटिंग कराए जाने के लिए भी निर्देशित किए गए। जिससे कि प्रदूषण को कम किया जा सके।