
गावं के नागरिक खुद बन रहे अपने गांव के चौकीदार
ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l कोरोना जैसी भयंकर वैश्विक महामारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवी संस्थायें लोगो को इस आपदा से बचने हेतु लगातार जागरुक कर रही है। जिसके परिणाम स्वरुप काफी लोग कोरोना से जारी जंग में स्वयं योद्धा बन इस लड़ाई में आगे खड़े हो गये है। ऐसा ही एक नज़ारा इन दिनो तहसील मिहींपुरवा के जोगनिया गांव में देखने को मिला है |
जहां गांव के लोगो ने किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने के उद्देश्य से आपसी सहयोग से गांव के मुख्य मार्गों पर बैरियर लगा रखा है l जोगनिया के ग्रामीणों का कहना है कि अन्य शहरों से वापस लौटे श्रमिक पहले मिहींपुरवा स्थित क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन रहें उसके बाद ही उन्हें हमारे गांव में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। तब तक हम सभी ग्रामवासी गांव के मुख्य मार्गों पर बैरियर लगातार चौकीदार बन पहरा देंगे।ग्राम प्रधान जोगनिया रामसूरत यादव ने बताया कि राज्य सरकार इन दिनो अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को सकुशल उनके वापस ला क्वारंटीन सेंटर में रोक रही है l
किंतु इसके बावजूद भी काफी संख्या में श्रमिक पैदल व अन्य साधनों से वापस आकर अपने अपने गांव में लौट रहे हैं l जो कि अनजाने में कोरोना वायरस संक्रमण का माध्यम बन सकते हैं l इसलिए हमारे गांव का प्रत्येक नागरिक खुद इस आपदा से लड़ने के लिए जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को यहां आने से रोक रहा है l हमारे गांव का प्रत्येक नागरिक इस भयंकर आपदा से लड़ाई में गांव का चौकीदार बन अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है l