भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। रोड सेफ्टी क्लब एवं मिशिका ग्रुप द्वारा ट्रैफिक नियमों पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक पुलिस उपस्थित रहें। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब एवं मिशिका ग्रुप के संस्थापक अमित नागर, उपसचिव सुनील शर्मा व ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी उपस्थित थे।
सेमिनार में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक के सभी नियमों के बारे में बताया गया। नियमों का पालन करने की सलाह दी। छात्रों को बताया गया, किस प्रकार ट्रैफिक नियमों का पालन करके सड़क हादसों की रोकथाम तथा बचाव किया जा सकता है। पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए और जहाँ फुटपाथ न हो, वहाँ सड़क के बायें ओर चलना चाहिए। वाहन चलाते या सड़क यात्रा के समय कभी जल्दबाजी न दिखाएँ। कभी भी सिग्नल तोड़कर या जल्दबाजी में सड़क पार न करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि बस आदि में दौड़कर चढ़ने की कोशिश न करें और न ही बस के पूरी तरह रूकने से पहले उतरने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने तथा हेल्मेट लगाने जैसे सुरक्षा के उपायों को अपनायें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखें तथा शराब पीकर गाड़ी न चलायें। सभी छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखने तथा सदैव इनका पालन करने की सलाह दी गयी।