अब कही और जाने की जरुरत नहीं, यहां मिलता है सबसे सस्‍ता पेट्रोल !

भारत में पेट्रोल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके चलते सभी लोग काफी परेशान है क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो रही हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि उन देशों में जहां भारत से सस्‍ता और महंगा मिलता है पेट्रोल. आइए जानें दुनिया के कौन से देश में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल…

1) आपको शायद ही यकीन हो कि बेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 60 पैसे है. (ये आंकड़े ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम से लिए गए हैं.)

2) ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20.36 रुपए है.यह भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है.

(3) सुडान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 24.47 रुपये है.

4) कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 24.76 रुपए है. कुवैत भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है.
(5) अलजेरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25.34 रुपये है.
(6) इक्वाडोर में एक लीटर पेट्रोल 27.93 रुपये में बेचा जा रहा है.

(7) नाइजीरिया में एक लीटर पेट्रोल 29.41 रुपये में बिक रहा है.

(8) तुर्कमेनिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के दाम 30.57 रुपये है.

(9) मिस्र में एक लीटर पेट्रोल 30.91 रुपये में बेचा जा रहा है.

(10) इसके बाद अगला नंबर कजास्तिान का आता है. यहां पेट्रोल के दाम 34.86 रुपये है.

(11) बहरीन में पेट्रोल के दाम 37.88 रुपये प्रति लीटर  है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें