पर्यटन मंत्री ठा.जयवीर सिंह ने सिरसागंज सीएचसी पर किया नवीन फिजियोथैरेपी उपकरणों का लोकार्पण

भास्कर समाचार सेवा सिरसागंज।फिरोज़ाबाद आशाओं को किए मोबाइल फोन वितरित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पर रविवार को पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह पहुंचे। जहां पर उन्होंने नवीन फिजियोथेरेपी यूनिट का लोकार्पण के साथ आशा बहनों को मोबाइल फोन वितरित किए।इस मौके पर उन्होंने समाजसेवी शेर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की सुविधा हेतु वाटर कूलर दान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवम चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कपिल यादव के नेतृत्व में मानसिक रोग शिविर एवम विशाल मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अंर्तगत आम जनमानस को निः शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। पर्यटन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धियों पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कपिल यादव को बधाई दी। बताया गया लगाई गई नवीन फिजियोथैरेपी उपकरणों में में ब्लड सर्कुलेटिंग मशीन,मसल्स स्टिम्युलेटर,शार्ट वेव डायथर्मी यूनिट, ट्रांसक्यूटेनियस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिमुलेशन थेरेपी यूनिट एवम इंटरफरेंटीयल थेरेपी यूनिट और ट्रेक्सन थेरेपी यूनिट
तथा इंफ्रारेड लैम्प सहित नवीन फिजियोथेरेपी उपकरण है। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचे। खासकर सरकारी चिकित्सीय व्यवस्थाएं है सबसे ज्यादा उसका उपयोग गांव का गरीब,शहर का गरीब करता है। उन्होंने कहा कि आज की जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं उसकी रीड की हड्डी गांव की आशाए और एएनएम है। इस मौके पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन वर्मा,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सोनी शिवहरे,उपजिलाधिकारी बुशरा बानो,सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। गर्मी इतन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें