कस्बे अवैध वाहन स्टैंडों से नगर वासी हो रहे परेशान

कस्बा के खारजा बंबा के पास खड़े रहते हैं दर्जनों वाहननंबर लेने के नाम पर होती है वसूली प्राइवेट बस 50 रुपये टैम्पू से 30 रुपये दर से ली जाती है प्रति गाड़ी एंट्री

भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी। जनपद के कस्बा घिरोर में अवैध बस अड्डे और वाहन स्टैंड संचालित हो रहे हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को खासी दिक्कत व जाम का सामना करना पड़ रहा है दर्जनों की संख्या में वाहन अपने नंबर आने की प्रतीक्षा में कस्बे के खारजा बम्बा स्थित अवैध वाहन स्टैंड पर अपनी प्रतीक्षा में खड़े रहते हैं। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी घिरोर प्रभात रंजन से जानकारी ली कि वाहन से सम्बन्धित किस व्यक्ति को ठेका दिया गया है और कितनी राशि का दिया गया है तो उन्होंने ठेका होने से साफ इन्कार कर दिया और बताया कि नगर पंचायत द्वारा कोई भी ठेका नहीं उठाया गया है अगर अवैध वाहन स्टैंड संचालित हो रहे हैं तो उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाएगी।

अवैध वाहन स्टैंडों से सालाना हो रही है पचास लाख की अवैध कमाई
कस्बे में अवैध टैक्सी अड्डों से होने वाली कमाई का वार्षिक आंकड़ा 50 लाख रुपये के आस-पास है जानकारों का कहना है कि घिरोर वाहन स्टैंड से लगभग 200 टेंपो घिरोर से शिकोहाबाद और मैनपुरी 200 टेंपो व 50 से 60 प्राइवेट बसें इन अवैध वाहन स्टैंडों से होकर गुजरती हैं जिसमें टेंपो की एंट्री 30 रुपये की दर से व प्राइवेट बस की 50 रुपये की दर से एंट्री ली जाती है अगर इन आंकड़ों को जोड़कर देखा जाए तो लगभग 400 टेंपो और 50 प्राइवेट बसों की मासिक एंट्री की बात करें तो लगभग 3,60000 रुपये है टैंपू से और लगभग 75000 प्राइवेट बसों से मासिक वसूली होती है अगर 1 वर्ष का अनुमान लगाकर देखा जाये तो यह आंकड़ा 50 लाख रुपये से ऊपर का बैठता है।

टाउन क्षेत्र में अवैध वाहन स्टैड संचालित हो रहे है। ऐसी कोई जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराकर अवैध वाहन स्टैड चलाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।

शिव नारायण शर्मा एसडीएम घिरोर, मैनपुरी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें