गेहूं की फसल पर चला दिया ट्रेक्टर, सदमे में किसान

पुलिस ने लेखपाल के आने तक मामला लटकाया, नामजद तहरीर दी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लावड़ क्षेत्र के गांव बिसौला में गेहूं की फसल को ट्रेक्टर चलाकर जोत दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लेखपाल के न आने से मामला अधर में लटका दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने आलाधिकारियों को ट्वीट किया। इंचौली थाने में तहरीर दी गई है।

बिसौला निवासी उस्मान पुत्र इमामुद्दीन ने बताया, वह मवाना में परिवार संग रहता है। उसकी खेती गांव में ही है, जिसमें गेहूं की फसल खड़ी थी। शनिवार तड़के गांव के ही किसी ने व्यक्ति ने सूचना देकर बताया, कि उसके खेत को ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया गया है। यह सुनते ही वह उस्मान अपने भाई सुलेमान और अन्य लोगों को लेकर खेत पर पहुंचा, तो देखा फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया था। खेत में फसल के स्थान पर बंजर जमीन देखकर उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस कंट्रोल को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। उस्मान ने लावड़ चौकी इंचौली में तहरीर दी है। उस्मान ने बताया, पुलिस ने लेखपाल को मौके पर बुलाने की बात कही। जब लेखपाल से संपर्क किया गया तो उसने खुद को व्यस्त बताकर सोमवार को आने की बात कह दी। पुलिस ने लेखपाल के आने तक मामला अधर में लटका दिया। इस मामले की शिकायत उस्मान के पुत्र बिलान मंसूरी ने ट्वीट कर दिया। इसके बाद इंचौली थाने के इंस्पेक्टर ने पीड़ित को कॉल करके थाने में बुलाया। फसल जोतने के बाद पीड़ित उस्मान का परिवार सदमे में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन